चीफ इंजीनियर आरएन सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी:यूपी आरएनएएन के एमडी बने

Jun 10, 2025 - 00:00
 0
चीफ इंजीनियर आरएन सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी:यूपी आरएनएएन के एमडी बने
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मुख्य अभियंता (स्तर-1), राम नाथ सिंह को उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, लखनऊ का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्हें अतिरिक्त प्रबंध निदेशक के रूप में प्रतिनियुक्त भी किया गया है। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नियुक्ति तात्कालिक प्रभाव से लागू मानी जाएगी। श्री सिंह इस नई जिम्मेदारी के साथ अपने मौजूदा विभागीय दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। हालांकि उन्हें इस अतिरिक्त कार्यभार के लिए कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता देय नहीं होगा। इस फैसले को प्रशासनिक हलकों में सरकार के भरोसेमंद और निष्पक्ष अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर लाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। राजकीय निर्माण निगम जैसे तकनीकी और संवेदनशील उपक्रम की कमान आरएन सिंह को सौंपे जाने को लेकर विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह निर्णय उनकी कार्यक्षमता, अनुशासन और निष्कलंक सेवा इतिहास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0