चूहे ने जलता दीपक गिराया, मकान में आग:मेरठ के शास्त्री नगर में लाखों का सामान राख, परिवार सुरक्षित

Dec 10, 2025 - 22:00
 0
चूहे ने जलता दीपक गिराया, मकान में आग:मेरठ के शास्त्री नगर में लाखों का सामान राख, परिवार सुरक्षित
मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर-2 में बुधवार शाम एक मकान में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि एक चूहे ने जलता हुआ दीपक गिरा दिया, जिससे आग फैल गई। कुछ ही मिनटों में पूरा कमरा लपटों की चपेट में आ गया। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। यह मकान मोनू का है, जिसमें पिछले 10 वर्षों से सचिन अरोड़ा किराए पर रहते हैं। सचिन प्लास्टिक का व्यवसाय करते हैं। बुधवार को पूजा के बाद उन्होंने घर के मंदिर में जलता दीपक छोड़ दिया था। शाम को एक चूहा मंदिर तक पहुंचा और दीपक को खींचकर बाहर ले जाने लगा। दीपक पास रखे प्लास्टिक के सामान के संपर्क में आते ही आग लग गई। प्लास्टिक होने के कारण आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के बाद परिवार के सदस्य तुरंत मकान से बाहर निकल आए। आसपास के लोगों ने समरसेबल पंप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और अग्निशमन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मकान मालिक का कहना है कि आग से घर में रखा काफी कीमती सामान नष्ट हो गया है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0