इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 13 मैच बचे हैं। बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना तीसरा मैच जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स को प्लेऑफ से लगभग बाहर कर दिया। KKR अब बाकी टीमों के भरोसे है। पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन... KKR को दूसरों की हार चाहिए IPL में बुधवार को कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए। चेन्नई ने 8 विकेट खोकर 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। इस नतीजे ने KKR को प्लेऑफ से लगभग बाहर कर दिया। दिल्ली को जीतना ही होगा आज IPL में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। दिल्ली के 11 मैचों में 6 जीत और एक बेनतीजा मैच से 13 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल 5वें नंबर पर है। आज का मैच जीतकर DC तीसरे नंबर पर पहुंच सकती है। अगर कैपिटल्स हार गई तो उन्हें फिर क्वालिफाई करने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने के साथ अपना रन रेट बाकी टीमों से बेहतर भी रखना होगा। पंजाब के पास नंबर-1 पर पहुंचने का मौका पंजाब किंग्स के 11 मैचों में 7 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 15 पॉइंट्स हैं। टीम फिलहाल तीसरे नबंर पर है। आज का मैच जीतकर PBKS पहले नंबर पर पहुंच जाएगी और प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर लेगी। हालांकि, टीम को जगह कन्फर्म करने के लिए उसके बाद भी 2 में से 1 मैच जीतने की जरूरत पड़ सकती है। अगर PBKS आज हारी तो उन्हें फिर बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। गुजरात के 3 बैटर्स के 500+ रन ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में मुंबई के सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं। उन्होंने 510 रन बनाए। उनके बाद गुजरात के 3 बैटर्स ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनमें साई सुदर्शन 509 रन बनाकर दूसरे, शुभमन गिल 508 रन बनाकर तीसरे और जोस बटलर 500 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं। विराट कोहली 505 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। नूर के भी 20 विकेट हुए चेन्नई के स्पिनर नूर अहमद ने बुधवार को 4 विकेट लिए। वे 20 विकेट लेकर टॉप बॉलर्स में प्रसिद्ध कृष्णा के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए। जोश हेजलवुड 18 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं। पूरन टॉप सिक्स हिटर लखनऊ के निकोलस पूरन टूर्नामेंट के टॉप सिक्स हिटर बने हुए हैं। उन्होंने 11 मैच में 34 छक्के लगाए हैं। पंजाब के श्रेयस अय्यर 27 छक्के लगाकर दूसरे नंबर पर हैं। राजस्थान के रियान पराग और मुंबई के सूर्यकुमार यादव 26-26 सिक्स लगाकर तीसरे नंबर पर एक साथ मौजूद हैं। _______________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... IPL मैच रिकॉर्ड्स ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान बजा:धोनी सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर, ब्रेविस ने 1 ओवर में 30 रन बनाए IPL के 57वें मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में राष्ट्रगान बजा। नूर अहमद ने 1 ओवर में 2 विकेट लिए। वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने वैभव अरोड़ा के ओवर में 30 रन बना दिए। पूरी खबर IPL मैच प्री-व्यू धर्मशाला में आज PBKS Vs DC:यहां 2023 में दिल्ली ने 15 रन से हराया; बारिश की 65% संभावना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच 'हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम' में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 2023 में इस मैदान पर दिल्ली ने पंजाब को 15 रन से हराया था। पूरी खबर टेस्ट में फ्लॉप रोहित के लिए वर्ल्ड कप आखिरी टारगेट:न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद रेड बॉल से संन्यास; उतार-चढ़ाव भरा रहा करियर भारत को 2 ICC ट्रॉफी जिता चुके रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने शाम 7.30 बजे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रिटायरमेंट की जानकारी दी। रोहित वनडे और टी-20 में तो बतौर प्लेयर और कप्तान बेहतरीन रहे, लेकिन रेड बॉल में उस कामयाबी को दोहरा नहीं सके। पूरी खबर