चैंपियन RCB को ₹20 करोड़, PBKS को ₹12.50 करोड़ मिले:सुदर्शन को 4 अवॉर्ड से ₹40 लाख; 14 साल के वैभव सुपर स्ट्राइकर

Jun 4, 2025 - 07:00
 0
चैंपियन RCB को ₹20 करोड़, PBKS को ₹12.50 करोड़ मिले:सुदर्शन को 4 अवॉर्ड से ₹40 लाख; 14 साल के वैभव सुपर स्ट्राइकर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को नया चैंपियन मिल चुका है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराते हुए 18वें सीजन का टाइटल जीता। RCB ने पहली बार IPL टाइटल जीता, लेकिन पंजाब के ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ गया। खिताब जीतने पर RCB को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपए की विनिंग प्राइज मिली। जबकि रनर-अप PBKS को 12.5 करोड़ रुपए से संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 और चौथे नंबर की टीम गुजरात टाइटंस को 6.50 करोड़ रुपए मिले। सीजन में सबसे ज्यादा 759 रन बनाने वाले गुजरात के साई सुदर्शन को ऑरेंज कैप दी गई, जबकि सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप मिली। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी सुपर स्ट्राइकर ऑफ सीजन चुने गए। यहां से इंडिविजुअल अवॉर्ड सुदर्शन को 3 अवॉर्ड; 14 साल के वैभव सुपर स्ट्राइकर सबसे ज्यादा इंडिविजुअल अवॉर्ड गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन को मिले। उन्हें ऑरेंज कैप के अलावा, अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन और मोस्ट बाउंड्री (चौके) का अवॉर्ड भी दिया गया। मुंबई के सूर्यकुमार यादव मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। इनके अलावा, मोस्ट सिक्स हिटर का अवॉर्ड लखनऊ के निकोलस पूरन, ग्रीन डॉट बॉल का अवॉर्ड गुजरात के मोहम्मद सिराज और बेस्ट कैच का अवॉर्ड हैदराबाद के कमिंदु मेंडिस को दिया गया। _______________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें... रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला IPL जीता:191 रन चेज कर रहा पंजाब 6 रन से हारा; विराट कोहली मैदान पर ही रो पड़े रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला टाइटल जीत लिया है। टीम ने मंगलवार को खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। इसी के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला। पूरी खबर 9 साल बाद फाइनल में पहुंची RCB कैसे बनी IPL-चैंपियन:कप्तानी डेब्यू पर चमके रजत, 9 मैच विनर निकाले, गेंदबाजों ने टूर्नामेंट जिताया; 5 फैक्टर्स इंतजार खत्म, IPL की तीसरी सबसे बड़ी टीम RCB ने 18 सीजन में पहला टाइटल जीत ही लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंगलवार पंजाब किंग्स को 6 रन से फाइनल हराया और PBKS के पहले खिताब का इंतजार बढ़ा दिया। IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने RCB को घर से बाहर सभी मैच जिताए। टीम ने 11 मैच जीते, इनमें 1-2 नहीं, बल्कि 9 अलग-अलग प्लेयर ऑफ द मैच निकले। गेंदबाजों के दम पर बेंगलुरु ने बता दिया कि बड़े नाम नहीं, मजबूत टीम के सहारे चैंपियन कैसे बना जाता है। पूरी खबर पढ़ें अनुष्का को गले लगाकर रोए विराट:14 साल के वैभव ने धोनी के पैर छुए, रियान के लगातार 6 सिक्स; 30 PHOTOS में IPL 2025 IPL 2025 का ऐतिहासिक समापन हुआ। 17 सीजन से ट्रॉफी नहीं जीत सकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को फाइनल हराकर पहला खिताब जीता। 73 दिन चले टूर्नामेंट में 74 मैच खेले गए, जिनमें 30 टॉप मोमेंट्स देखने को मिले।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें दिल-आत्मा बैंगलोर के साथ, अब चैन से सो पाऊंगा- कोहली:कप्तान पाटीदार बोले- ई साला कप नमदू; क्रुणाल की बॉलिंग टर्निंग पॉइंट रही- श्रेयस​​​​​​​ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला टाइटल जीत लिया। टीम ने मंगलवार को फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। मैच के बाद RCB के कप्तान ने फैंस के लिए कन्नड़ भाषा में 'ई साला कप नमदू' कहा, यानी इस साल कप हमारा हो गया। वहीं विराट कोहली ने कहा, दिल, आत्मा बैंगलोर के साथ हैं, अब मैं चैन से सो पाऊंगा। पूरी खबर IPL 2025 से सामने आए 10 फ्यूचर स्टार्स:प्रभसिमरन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड इंडियन; वैभव टी-20 सेंचुरी वाले यंगेस्ट प्लेयर​​​​​​​ IPL को नया चैंपियन मिल चुका है। रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पहला खिताब जीता। टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या और शशांक सिंह जैसे अनकैप्ड इंडियंस ने प्रभावित किया। आज बात ऐसे ही अनकैप्ड खिलाड़ियों की, जो IPL 2025 में चर्चा में आए और आने वाले समय में भारतीय टीम से डेब्यू कर सकते हैं। पूरी खबर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0