चोरी के इरादे से घर में घुसा युवक:ग्रामीणों ने पकड़ा, साथी छुड़ाकर ले गए; पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा

Oct 16, 2025 - 15:00
 0
चोरी के इरादे से घर में घुसा युवक:ग्रामीणों ने पकड़ा, साथी छुड़ाकर ले गए; पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा
अमेठी में बीती रात चोरी के इरादे से एक युवक अर्धनग्न अवस्था में गांव के एक घर में घुस गया। घर में खटपट की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और शोर मचा दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया, लेकिन उसके परिजन और साथी उसे भीड़ से छुड़ाकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। यह घटना गौरीगंज थाना क्षेत्र के पूरे बेसन असुरा गांव की है। गांव का ही रहने वाला वसीम खान पुत्र मुंशीरजा चोरी की नीयत से एक ग्रामीण के घर में घुसा था। घर के सदस्यों के जागने और शोर मचाने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और वसीम को पकड़ लिया। हालांकि, इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंच पाती, आरोपी युवक के परिजन और कुछ साथी वहां आ गए और उसे ग्रामीणों की पकड़ से छुड़ाकर फरार होने में सफल रहे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी युवक डकैती और हत्या के इरादे से घर में घुसा था और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरीगंज इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि वादी की तहरीर पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है। गांव में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0