चौकीदार को बंधक बनाकर चोरी:लखनऊ में पानी की टंकी से 21 सोलर पैनल और 5 बैटरी ले गए चोर

Jun 27, 2025 - 00:00
 0
चौकीदार को बंधक बनाकर चोरी:लखनऊ में पानी की टंकी से 21 सोलर पैनल और 5 बैटरी ले गए चोर
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मुन्नूपुरवा गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी से चोर 21 सोलर पैनल और 5 बैटरी चुरा ले गए। चोरों ने चौकीदार शिवकुमार यादव को मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया। घटना बुधवार रात की है। गुरुवार सुबह गांव के विनोद को कमरे से कराहने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने कमरा खोलकर चौकीदार को बाहर निकाला। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पीड़ित चौकीदार को पहले इटौंजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। फिर राम सागर मिश्र हॉस्पिटल से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में शिवकुमार ने बताया कि उसने एक आरोपी की पहचान कर ली है। वह अजराइलपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0