लखनऊ के पत्रकार पुरम चौराहे पर मंगलवार को चौथे बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया। '32 प्लस डेंटल क्लिनिक' के प्रमुख डॉ. विपुल कुमार श्रीवास्तव ने इस आयोजन की जिम्मेदारी संभाली। भंडारा सुबह 10 बजे से शुरू होकर देर रात तक चला। कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान जी की पूजा-अर्चना और भोग अर्पण से हुई। इसके बाद भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजकों ने श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा। पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था और प्रसाद वितरण की उचित व्यवस्था की गई।प्रसाद में पूड़ी, सब्जी और बूंदी वितरित की गई। श्रद्धालुओं ने आयोजन समिति के सेवा भावना की सराहना की। ऐसे आयोजन समाज को एकजुट का प्रतीक डॉ. विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि वे हर वर्ष बड़े मंगल पर यह आयोजन करते हैं। उन्होंने आने वाले वर्षों में और बड़े स्तर पर आयोजन की योजना बताई। डॉ. शैली महाजन ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट का प्रतीक हैं। यह श्रद्धालुओं के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।