देवरिया जिले के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के सुरहा गांव में रविवार को एक 30 वर्षीय युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक की पहचान सुरहा गांव निवासी रुदल पुत्र राजा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रुदल अपने घर में बिजली से संबंधित कार्य के लिए लोहे की छड़ काटने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान वह अचानक बिजली के संपर्क में आ गया और तेज करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा। घटना होते ही घर के अन्य सदस्य और आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रुदल को बिजली के तार से अलग किया और तत्काल इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज ले गए। इस दौरान ग्राम प्रधान दीनदयाल यादव, पूर्व ग्राम प्रधान बागीश दीक्षित और युवा मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सहित कई ग्रामीणों ने सहयोग किया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद रुदल को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, करंट काफी तेज था, जिससे मौके पर ही उसकी हालत गंभीर हो गई थी। रुदल अपने पीछे पत्नी सीता (29 वर्ष) और चार छोटे बच्चों को छोड़ गया है। बच्चों में अजय (6 वर्ष), आरुषि (5 वर्ष), आरुही (3 वर्ष) और सबसे छोटा गूगल (2 वर्ष) शामिल हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर बताई जा रही है। घटना की सूचना खुखुन्दू पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है, ताकि मृतक के छोटे बच्चों और पत्नी का भरण-पोषण हो सके।