मैनपुरी के सुदिति ग्लोबल एकेडमी स्कूल में 23 नवंबर को 14 वर्षीय छात्र वंश कश्यप की मौत हो गई थी। परिजन स्कूल प्रबंधन पर सीसीटीवी फुटेज न दिखाने का आरोप लगा रहे हैं। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई न होने से परिजन प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। सौतियाना मोहल्ला निवासी केशव कश्यप के बेटे वंश कश्यप कक्षा नौ के छात्र थे। स्कूल प्रबंधन के अनुसार, वंश दूसरी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पहले शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर सैफई रेफर किया गया। आगरा ले जाते समय उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से ही परिजनों ने इसे संदिग्ध माना। उनका आरोप है कि पूरे विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद प्रबंधन फुटेज नहीं दिखा रहा है, जिससे घटना की सच्चाई सामने नहीं आ पा रही है। इस मामले को लेकर शहर में लगातार रोष बढ़ रहा है। दो दिन पहले वंश कश्यप को न्याय दिलाने की मांग को लेकर परिजनों और स्थानीय लोगों ने कैंडल मार्च निकाला था। सोशल मीडिया पर भी लोग विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार आज फिर एसपी कार्यालय पहुंचा। उन्होंने अधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि न्याय मिलने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी। पुलिस ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है।