छात्रा अंजली बनी एक दिन की एसपी:लोगों की समस्याएं सुनीं, अफसरों को दिए निस्तारण के निर्देश

Sep 30, 2025 - 18:00
 0
छात्रा अंजली बनी एक दिन की एसपी:लोगों की समस्याएं सुनीं, अफसरों को दिए निस्तारण के निर्देश
बहराइच में मिशन शक्ति अभियान के तहत महाअष्टमी के अवसर पर एक अनूठी पहल की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, नवाबगंज की कक्षा 6 की छात्रा अंजली को एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। इस दौरान अंजली ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने छात्रा अंजली को यह जिम्मेदारी सौंपी। अंजली ने उत्साहपूर्वक अपना कार्यभार संभाला और विभिन्न फरियादियों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दिए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करना और समाज में महिला सशक्तिकरण का संदेश देना था। कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी गई, जिससे छात्राओं को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा सके। पुलिस अधीक्षक ने अंजली को प्रोत्साहित करते हुए एक बैग, स्टेशनरी किट और सामान्य अध्ययन की पुस्तकें भेंट कीं। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विद्यालय की प्रधानाचार्य व शिक्षकगण, तथा अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0