छात्रा जयशिका मौर्य बनीं एक दिन की SDM:मिशन शक्ति के तहत फतेहपुर में मिली जिम्मेदारी

Oct 4, 2025 - 18:00
 0
छात्रा जयशिका मौर्य बनीं एक दिन की SDM:मिशन शक्ति के तहत फतेहपुर में मिली जिम्मेदारी
फतेहपुर जिले की खागा तहसील में प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर की कक्षा 4 की छात्रा जयशिका मौर्य को एक दिन के लिए उप जिला अधिकारी (एसडीएम) बनाया गया है। यह पहल महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाले 'मिशन शक्ति' अभियान के तहत की गई है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्राओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करना और उन्हें प्रशासनिक जिम्मेदारियों से परिचित कराना है। एक दिन की एसडीएम बनी जयशिका मौर्य ने बताया कि वह पढ़-लिखकर आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं। उनका लक्ष्य है कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों तक पहुंचे। खागा तहसील फतेहपुर जिले की तीन प्रमुख तहसीलों में से एक है, जिसमें लगभग 551 गांव शामिल हैं। इसकी कुल आबादी लगभग 7,86,635 है, जिसमें शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र आते हैं। ऐसे आयोजन छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और समाज में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हैं। हाल ही में, इसी तरह के आयोजन अन्य जिलों में भी हुए हैं, जहाँ छात्रों को एक दिन के लिए जिलाधिकारी या थाना प्रभारी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0