छात्रा ने स्कूल छोड़ा, प्रधानाचार्य पर आरोप:पिता ने डीएम से शिकायत की, छेड़खानी का मामला

Oct 2, 2025 - 09:00
 0
छात्रा ने स्कूल छोड़ा, प्रधानाचार्य पर आरोप:पिता ने डीएम से शिकायत की, छेड़खानी का मामला
देवरिया के बघौचघाट क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली हाईस्कूल की छात्रा ने विद्यालय जाना बंद कर दिया है। छात्रा ने कॉलेज के प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि बेटी ने अपने पिता को बताया कि प्रधानाचार्य ने उसे कार्यालय में बुलाकर छेड़खानी और अश्लील बातें कीं। इस घटना से सहमी छात्रा अब स्कूल नहीं जा रही है। उसके पिता ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की पढ़ाई बोर्ड परीक्षा के कगार पर है। अगले वर्ष 10वीं की परीक्षा में बैठने की तैयारी कर रही छात्रा का कहना है कि घटना के बाद से उसका मनोबल टूट गया है और वह भयभीत है। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रधानाचार्य न केवल उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है, बल्कि वह उसके अपहरण तक की साजिश कर सकता है। थाने में दी तहरीर, कार्रवाई नहीं घटना के बाद छात्रा के पिता ने बेटी को साथ लेकर स्थानीय थाने में तहरीर दी। परिवार को उम्मीद थी कि पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पीड़िता के पिता का आरोप है कि मामले को टालमटोल किया जा रहा है। उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की गई, मगर वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई। बुधवार को पिता ने हिम्मत जुटाकर जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बेटी का भविष्य अधर में है। वह इस साल बोर्ड की परीक्षा देगी, लेकिन प्रधानाचार्य की हरकतों और धमकियों के कारण उसकी पढ़ाई छूट रही है। पिता का आरोप है कि यदि समय रहते कार्रवाई न हुई तो प्रधानाचार्य कुछ बड़ा नुकसान भी कर सकता है। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने दिए जांच आदेश मामले की शिकायत छात्रा के पिता ने संयुक्त शिक्षा निदेशक गोरखपुर सतीश सिंह से भी की। इसे गंभीरता से लेते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रधानाचार्य पर लगे आरोपों की जांच के लिए त्रिस्तरीय समिति गठित की जाए और निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। परिजन डरे, छात्रा का भविष्य अधर में छात्रा के पिता का कहना है कि बेटी अब पूरी तरह से सहमी हुई है और घर से बाहर निकलने में भी डर रही है। वह दिनभर इसी चिंता में रहती है कि कहीं प्रधानाचार्य उसे नुकसान न पहुंचा दे। परिजनों ने कहा कि बच्ची की पढ़ाई छूटने का असर उसके भविष्य पर पड़ेगा। बोर्ड परीक्षा करीब है और ऐसे में यदि वह पढ़ाई से दूर हो गई तो यह उसके करियर के लिए घातक साबित होगा। न्याय और सुरक्षा की मांग परिवार का कहना है कि उन्हें केवल न्याय और बच्ची की सुरक्षा चाहिए। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि बच्ची न केवल सुरक्षित रहे बल्कि बिना भय के पढ़ाई भी जारी रख सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0