संभल के भबालपुर बांसली स्थित लिटिल फ्लावर अकादमी इंटर कॉलेज में एक छात्रा के साथ अध्यापक द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। मंगलवार को कक्षा 6 की छात्रा संध्या अपनी सहपाठी से गणित की नोटबुक मांग रही थी। इस दौरान कक्षा में मौजूद टीचर सोनू ने छात्रा को खड़ा कर डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई के बाद छात्रा कक्षा में रोती रही। स्कूल प्रबंधक ने एक निजी डॉक्टर से छात्रा के हाथ की पट्टी करवाई। संध्या ने अपने माता-पिता को सूचित करने की गुहार लगाई, लेकिन स्कूल प्रशासन ने उसकी बात नहीं सुनी। घर पहुंचकर संध्या ने अपने परिवार को पूरी घटना बताई। गांव मंडावली रसूलपुर निवासी उसके पिता महेश ने थाना ऐंचौड़ा कम्बोह में टीचर सोनू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि शिकायत मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।