छोटी काशी गोला में शिवभक्ति का महाकुंभ:डीएम ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, डीजे की थाप पर झूमे भक्त

Jul 28, 2025 - 15:00
 0
छोटी काशी गोला में शिवभक्ति का महाकुंभ:डीएम ने कांवड़ियों पर बरसाए फूल, डीजे की थाप पर झूमे भक्त
सावन के तीसरे सोमवार पर छोटी काशी गोला में शिवभक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला। सूरज की पहली किरण के साथ ही शिवभक्ति की गंगा बह निकली। जयकारों की गूंज, कांवड़ियों की टोलियां और भगवा पताकाओं ने पूरे नगर को शिवमय कर दिया। शिवम् तिराहा पर बने मंच से जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कांवड़ियों पर फूलों की वर्षा की। इस दौरान नगर पालिका परिषद गोला के विजय शुक्ला रिंकू, विधायक प्रतिनिधि मोंटू गिरी और एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे। शिवभक्तों ने तालियों और "बोल बम" के नारों से अपना उत्साह दिखाया। पहले दो तस्वीरें देखिए... डीएम ने कांवड़ मार्ग पर पैदल चलकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रूट डायवर्जन, जल सेवा, बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम और चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रशासनिक मशीनरी 24 घंटे सक्रिय दिखी। डीएम ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा हमारा कर्तव्य है। गोला में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं और लगातार निगरानी हो रही है। शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल पूरी तत्परता से तैनात है। इस दौरान एक मानवीय पहलू भी देखने को मिला। एक खोए हुए बच्चे को प्रशासनिक टीम ने खोया-पाया केंद्र पहुंचाया। डीएम ने स्वयं बच्चे को अपने पास बिठाकर सांत्वना दी और खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराई। थोड़ी ही देर में प्रशासन की मदद से बच्चे को उसके परिजनों से मिलाया गया। डीएम का यह मानवीय व्यवहार देखकर वहां मौजूद लोग भावुक हो गए। कार्यक्रम में एसडीएम युगांतर त्रिपाठी, तहसीलदार भीमसेन सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। 'हर-हर महादेव' के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0