छोटी गंडक नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे:ग्रामीणों ने 13 साल के अमन को बचाया, आदित्य की NDRF कर रही तलाश

Sep 24, 2025 - 15:00
 0
छोटी गंडक नदी में नहाने गए दो बच्चे डूबे:ग्रामीणों ने 13 साल के अमन को बचाया, आदित्य की NDRF कर रही तलाश
देवरिया के भटनी थाना क्षेत्र के बरसात गांव में बुधवार को जालपा माता मंदिर के पास छोटी गंडक नदी में नहाने गए दो बच्चे डूब गए। बरसात गांव के 13 वर्षीय आदित्य चौरसिया और उसका दोस्त अमन नदी में स्नान कर रहे थे। दोनों गहरे पानी में चले गए। तेज बहाव में फंसकर वे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों ने अमन को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आदित्य गहरे पानी में समा गया। सूचना मिलते ही भटनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की गई। तीन घंटे की लगातार खोजबीन के बाद भी आदित्य का कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया। देर शाम तक एनडीआरएफ के जवान नदी में तलाश करते रहे। घटना से गांव में शोक की लहर है। गांव के लोग घटनास्थल पर मौजूद रहकर खोज अभियान में मदद कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0