जनरेटर में साड़ी फंसने से महिला कर्मचारी की मौत:कौशांबी में आरओ प्लांट में काम करते समय हुआ हादसा

Jun 20, 2025 - 18:00
 0
जनरेटर में साड़ी फंसने से महिला कर्मचारी की मौत:कौशांबी में आरओ प्लांट में काम करते समय हुआ हादसा
कौशांबी के सिराथू कस्बे में शुक्रवार दोपहर एक आरओ प्लांट में काम करने के दौरान महिला कर्मचारी की मौत हो गई। सैनी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 नया नगर की रहने वाली स्मिता (30) प्लांट में काम कर रही थी। दोपहर के समय स्मिता की साड़ी चल रहे जेनरेटर में फंस गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्लांट में मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत सिराथू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मंझनपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने शाम 4 बजे स्मिता को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची सैनी कोतवाली पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति का नाम मिथलेश है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0