चित्रकूट में आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2025 के महिला वर्ग के फाइनल में जबलपुर ने सागर को 60 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट राष्ट्र ऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में दीनदयाल शोध संस्थान और चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी द्वारा जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कर्वी में आयोजित किया गया था। मैच से पहले, भाजपा युवा मोर्चा चित्रकूट के जिला कोषाध्यक्ष रोहिल अग्रवाल, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार सिंह, पूर्व एआरपी सुशील कुमार साहू और नेशनल रेफरी तुषार कांत शास्त्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मैच का शुभारंभ कराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 143 रन बनाए। जबलपुर की ओर से रेखा ने शानदार 50 रन, अदिति ने 29 रन और मुस्कान ने 25 रन का योगदान दिया। सागर की जाह्नवी और सोनल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में, सागर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 83 रन ही बना सकी। सागर की ओर से जाह्नवी ने 20 रन और तनु ने 19 रन बनाए। जबलपुर की पायल ने 2 विकेट लिए, जबकि संस्कृति, मुस्कान, खुशी और एलिनो को 1-1 सफलता मिली। जबलपुर की रेखा को उनके शानदार अर्धशतक के लिए 'वुमन ऑफ द मैच' चुना गया। वहीं समापन सत्र में बांदा-चित्रकूट की सांसद कृष्णा देवी पटेल, पूर्व मंत्री शिव शंकर सिंह पटेल, महिला युवा मोर्चा भाजपा चित्रकूट की उपाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री राजेश्वरी द्विवेदी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, नगर पंचायत चित्रकूट भाजपा की पार्षद रवि माला सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शची तिवारी और शिल्पा सिंह चौहान उपस्थित रहे। इनके साथ बार एसोसिएशन चित्रकूट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रभारी ज्वेलर्स एसोसिएशन रोहिल अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं व्यवसायी विवेक अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, राजकुमार त्रिपाठी, दीनदयाल शोध संस्थान से मनोज सैनी और कालिका श्रीवास्तव ने विजेता खिलाड़ियों को कप, पदक और नगद धनराशि देकर सम्मानित किया।