लखीमपुर खीरी में उत्तर निघासन रेंज के एक मामले में जमानत कागजातों में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। थाना निघासन क्षेत्र के एक केस में आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ छिंदा की जमानत के लिए खैरटिया निवासी गुरमीत सिंह ने कोर्ट में कागजात जमा किए थे। गुरमीत सिंह और उनके अधिवक्ता कुलदीप गोस्वामी ने मिलकर जमानत कागजातों को कोतवाली में सत्यापन के लिए नहीं भेजा। इसके बजाय उन्होंने तिकुनिया पुलिस की दो फर्जी मोहरें बनवाईं और कागजातों पर फर्जी हस्ताक्षर कर दिए। कोर्ट के लिपिक को जब कागजातों पर शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली के पैरोकार को बुलाया। जांच में पाया गया कि मोहर और अधिकारी के हस्ताक्षर असली से अलग थे। तिकुनिया के प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट को इस मामले की जानकारी दी। सदर कोतवाल हेमंत राय के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।