उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के रावतपुर सरौंहा गांव में जमीन और घर के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस संघर्ष में एक महिला सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज पहुंचाया। रावतपुर सरौंहा निवासी रामबाबू (50) और उनके भाई रामबालक (42) के बीच घर व जमीन के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। सोमवार को एक बार फिर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडे, हंसिया और अन्य धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इस झड़प में प्रथम पक्ष से रामबाबू (50), उनके बेटे राजन (25) और भाई पप्पू (36) घायल हुए। दूसरे पक्ष से रामबालक (42), उनकी पत्नी पूनम (40) और बेटे करण (20) भी जख्मी हो गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियागंज में प्राथमिक उपचार के बाद रामबाबू, राजन, पूनम और रामबालक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच संपत्ति विवाद कई महीनों से चल रहा था और इसे सुलझाने के लिए कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया। माखी थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और घटना में प्रयुक्त हथियारों की तलाश जारी है।