हापुड़ में जमीन बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 31 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला निवासी अरुण चौधरी के साथ यह धोखाधड़ी हुई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना देहात पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अरुण चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला शकरकुई निवासी मोहम्मद युनूस से हुई थी। युनूस ने उन्हें बताया कि उसकी बहनें सायरा बेगम, रुखसाना बेगम और शाहीन परवीन विजय विहार के पास स्थित खसरा नंबर 2186/1, 2186/2 और 2187/3 की जमीन बेचना चाहती हैं। पीड़ित अरुण चौधरी ने युनूस की बात पर भरोसा किया और 26 दिसंबर 2023 को चारों आरोपियों के साथ जमीन के लिए इकरारनामा किया। इस दौरान उन्होंने आरोपियों को 31 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया।इकरारनामा और भुगतान के एक साल बीत जाने के बाद भी आरोपियों ने न तो जमीन का बैनामा किया और न ही अरुण चौधरी के रुपये वापस लौटाए। जब पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। थाना देहात प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अरुण चौधरी की शिकायत पर मोहम्मद युनूस, सायरा बेगम, रुखसाना बेगम और शाहीन परवीन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।