जमीन बेचने से मना करने पर पत्नी को पीटा:अमेठी में बेटी की रस्सी से गला दबाकर की हत्या की कोशिश

May 28, 2025 - 21:00
 0
जमीन बेचने से मना करने पर पत्नी को पीटा:अमेठी में बेटी की रस्सी से गला दबाकर की हत्या की कोशिश
अमेठी में एक शराबी पति की हैवानियत सामने आई। यहां जमीन बेचने से मना करने पर पहले तो अपनी पत्नी को जमकर पीटा। बेटी ने इसका विरोध किया तो रस्सी से गला कसकर बेटी की हत्या करने की कोशिश की। पति की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आरोप है शिकायत करने लार पुलिस ने पीड़िता के दामाद को ही थाने में बैठा लिया है। दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के विशम्भरपुर गांव का है जहां के रहने वाले गिरधारी लाल वर्मा ने देर शाम अपनी पत्नी रन्नो देवी को लाठी डंडों से जमकर पीटा।मौके पर मौजूद बेटी मीना ने जब इसका विरोध किया तो गिरधारी ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की लेकिन गनीमत रही वो बच गई। 9 बिस्वा जमीन पर है शराबी पति की नजर बताया ज रहा है कि गिरधारी के पिता ने अपने शराबी बेटे के करतूतों से तंग आकर अपनी 9 विस्वा जमीन को अपनी बहू रन्नो देवी के नाम वरासत कर दिया था।इसी जमीन की लालच में पति ने आज अपने बेटे राजेन्द्र के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप इस पूरे मामले में अमेठी कोतवाली पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आई है। मामले की शिकायत करने थाने गए महिला के दामाद को ही पुलिस ने बैठा लिया है। पूरे मामले पर अमेठी इंस्पेक्टर रवी सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है। मौके पर डायल 112 गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0