जमीन विवाद के बीच युवक की मौत:उन्नाव में घर में लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

May 29, 2025 - 09:00
 0
जमीन विवाद के बीच युवक की मौत:उन्नाव में घर में लटका मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव में महेश यादव के 18 वर्षीय बेटे अनूप उर्फ दीपू का शव उनके घर के बरामदे में रस्सी से लटका मिला। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे। बेटी शिवानी ने सबसे पहले शव को देखा। महेश यादव का पड़ोसी और रिश्तेदारों से दरवाजे की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। एक सप्ताह पहले पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच जमीन का बंटवारा कराया था। महेश अपने हिस्से की जमीन पर पिलर बनाने के लिए गड्ढे खुदवा रहे थे। देखें 4 तस्वीरें... सहन को लेकर दोबारा विवाद हुआ और दूसरे पक्ष ने पथराव किया। महेश अपने छोटे बेटे आदित्य के साथ थाने चले गए। बेटी शिवानी गांव में दूसरे मकान में थी। झगड़े की आवाज सुनकर वह घर पहुंची। दरवाजा बंद था और कोई जवाब नहीं मिला। छत से देखा तो दीपू का शव बरामदे में लटका हुआ था। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। उनका कहना है कि विरोधी पक्ष ने दीपू की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके की जांच की है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0