उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। उम्मरपुरवा मजरा खजुरहरा गांव में पड़ोसी परिवार ने एक महिला, उसकी बेटी और बेटे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पीड़िता संकुतला ने बताया कि उनके पड़ोसी अरुण, प्रकाश, राहुल और मोहित घर के पास की जमीन पर लगे खंडजे को जबरन उखाड़ने की कोशिश कर रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। मां की आवाज सुनकर बचाव में आए बेटे रोहित सिंह और बेटी साधना को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी रमेश सिंह सेंगर के अनुसार मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव है और पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है।