लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजूपुर गांव में रविवार को एक युवक ने खेत में सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले युवक ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक ने दो लोगों पर जमीन हड़पने और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसने वीडियो में कहा है कि जमीन हड़पी जाने से वह मानसिक रूप से टूट चुका है। अब उसके जीने का कोई मतलब नहीं है। कहा- जीने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा घटना बीबीडी थाना क्षेत्र के बाजूपुर गांव की है, जहां रहने वाले अभय नामक युवक ने शनिवार को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी से पहले अभय ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने स्पष्ट रूप से कहा कि उसकी जमीन हड़प ली गई है और अब उसके पास जीने का कोई रास्ता नहीं बचा है। वीडियो में अभय ने जितेंद्र सिंह और सत्येंद्र सिंह नामक दो लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मिलकर उसकी जमीन हड़प ली और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया। वीडियो में भावुक होते हुए अभय कहता है- “मेरी पुश्तैनी जमीन छीनी जा रही है, मैं हर जगह गया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। अब जीने का कोई मतलब नहीं रह गया है।” नामजद से की जाएगी पूछताछ घटना की जानकारी मिलते ही बीबीडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो को जांच में शामिल किया जा रहा है और नामजद आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। बाजूपुर गांव में इस घटना के बाद शोक और तनाव का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि वीडियो में नामजद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और अभय को न्याय दिलाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि अभय लंबे समय से मानसिक तनाव में था और जमीन को लेकर न्याय की गुहार लगा रहा था, लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।