मोहनलालगंज कोतवाली में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने सोमवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया। विशाल रावत, राहुल और सतगुरु को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इससे पहले रविवार को नौ आरोपियों को जेल भेजा गया था। घटना कल्लीपूरब में प्रधान रामखेलावन और पड़ोसी रामजियावन के बीच सहन की जमीन की कब्जेदारी को लेकर हुई। रविवार को रामजियावन, विशाल, गुरुदीन और अयोध्या अपने दो दर्जन साथियों के साथ विवादित जमीन पर पहुंचे। उन्होंने प्रधान द्वारा लगाए गए दरवाजे को बंद कर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। विरोध करने पर दबंगों ने प्रधान और उनके पिता देवकरन की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चले। घायल प्रधान अपने पिता, बेटे अखिलेश और भतीजे पंकज के साथ कोतवाली पहुंचे। प्रधान जब कार्यालय में शिकायत दर्ज करा रहे थे, तब उनका बेटा और भतीजा कोतवाली गेट पर खड़े थे। इसी दौरान रामजियावन पक्ष के एक दर्जन से अधिक लोग वहां पहुंच गए। कहासुनी के बाद उन्होंने प्रधान के बेटे और भतीजे को पीटना शुरू कर दिया। करीब दस मिनट तक दोनों पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के एक दर्जन नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार के साथ घाघ गांव में मौके का निरीक्षण किया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।