जयपुरिया स्कूल को डायमंड रेटिंग:लखनऊ का पहला स्कूल, 9 साल में स्कूल को मिली उपलब्धि

Jul 27, 2025 - 00:00
 0
जयपुरिया स्कूल को डायमंड रेटिंग:लखनऊ का पहला स्कूल, 9 साल में स्कूल को मिली उपलब्धि
स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की रेटिंग देने वाली संस्था क्यूएस आई गेज ने देश के स्कूलों की रेटिंग जारी की। इसमें लखनऊ के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल को डायमंड रेटिंग मिली। यह लखनऊ का पहला और उत्तर प्रदेश का दूसरा स्कूल है, जिसे यह सम्मान हासिल हुआ।क्यूएस आई गेज ने 6-7 महीने तक 9 अलग-अलग आधारों पर स्कूलों की जांच की। इसमें पढ़ाई, सुविधाएं, सामाजिक जिम्मेदारी, स्वास्थ्य, सुरक्षा, प्रशासन, जीवन कौशल और कला-संस्कृति शामिल थे। जयपुरिया स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया और दो क्षेत्रों में प्लेटिनम रेटिंग भी हासिल की। स्कूल की प्राचार्या पूनम कोचिट्टी ने कहा, “2016 में शुरू हुए हमारे स्कूल ने 9 साल में यह मुकाम पाया। यह हमारी मेहनत और अच्छी व्यवस्था का परिणाम है।” हैदराबाद में हुए समारोह में स्कूल को यह सम्मान दिया गया। देश के 17 स्कूलों को डायमंड रेटिंग मिली, जिनमें जयपुरिया भी शामिल है। यह लखनऊ के लिए गर्व की बात है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0