जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड:एक्ट्रेस ने कहा– नहीं चाहतीं कि मेरी नातिन नव्या शादी करें

Dec 1, 2025 - 13:00
 0
जया बच्चन ने शादी को बताया आउटडेटेड:एक्ट्रेस ने कहा– नहीं चाहतीं कि मेरी नातिन नव्या शादी करें
एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने हाल ही में शादी के कॉन्सेप्ट को आउटडेटेड बताया है। जया ने यह भी कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी नातिन नव्या नवेली नंदा शादी न करें। 'वी द वूमेन' इवेंट में बरखा दत्त को दिए इंटरव्यू में जब जया से सवाल पूछा गया कि अगर नव्या शादी के बाद अपना करियर छोड़ दे तो क्या उन्हें मंजूर होगा, तो एक्ट्रेस ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि नव्या शादी करें। वहीं, जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या वह शादी को आउटडेटेड मानती हैं, तो उन्होंने हां में जवाब दिया। इसके अलावा, जया ने कहा, “आप जानती हैं, मैं अब दादी हूं। नव्या कुछ दिनों में 28 साल की होने वाली है। मुझे लगता है, अब मैं बहुत बूढ़ी हो गई हूं कि आज की लड़कियों को यह बताऊं कि बच्चों की परवरिश कैसे करनी चाहिए। समय बहुत बदल गया है। आजकल के छोटे बच्चे इतने समझदार हैं, वे इतने स्मार्ट हैं कि आपको भी पीछे छोड़ देंगे।” जया बच्चन ने शादी की तुलना दिल्ली के लड्डू से करते हुए कहा, “जो खा ले वो पछताए, जो न खाए वो भी पछताए।” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “बस जिंदगी का मजा लो।” जया बच्चन ने पैपराजी पर साधा निशाना इंटरव्यू में जया बच्चन ने पैपराजी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनका असली रिश्ता मीडिया से है, लेकिन पैपराजी से नहीं है। जब जया बच्चन से सवाल पूछा गया कि आपका असली रिश्ता अखबार या मीडिया से क्या है?” तो जया बच्चन ने जवाब देते हुए कहा, “मेरा मीडिया के साथ रिश्ता बहुत अच्छा है। यह सच है कि मैं खुद मीडिया की ही देन हूं, लेकिन मेरा पैपराजी से कोई रिश्ता नहीं है, वह शून्य है। ये लोग कौन हैं? क्या ये इस देश के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं? आप इन्हें मीडिया कहते हैं?” जया बच्चन ने आगे कहा, “मैं तो खुद मीडिया से हूं। मेरे पिताजी पत्रकार थे। मुझे असली पत्रकारों के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन जो लोग बाहर कैमरा लेकर घूमते हैं, गंदे तंग कपड़े पहनकर, मोबाइल फोन हाथ में लेकर किसी की भी तस्वीर खींच लेते हैं, वे मीडिया नहीं हैं। उन्हें लगता है कि मोबाइल फोन होने से वे कुछ भी बोल सकते हैं। ये लोग हैं कौन? इनकी पढ़ाई क्या है, बैकग्राउंड क्या है?”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0