जालौन में अपराध समीक्षा बैठक:एसपी ने थानाध्यक्षों को दिए अनसुलझे मामलों के खुलासे के निर्देश

Aug 17, 2025 - 18:00
 0
जालौन में अपराध समीक्षा बैठक:एसपी ने थानाध्यक्षों को दिए अनसुलझे मामलों के खुलासे के निर्देश
जालौन जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस लाइन सभागार, उरई में अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध जांच के निर्देश दिए। उन्होंने वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया। थानाध्यक्षों को अनसुलझी हत्याओं का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए गए। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियमित गश्त और बीट प्रणाली को मजबूत करने पर जोर दिया गया। एसपी ने स्पष्ट किया कि छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लिया जाए। अपराध रोकने के लिए गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट का प्रभावी उपयोग करने के निर्देश दिए गए। महिला सुरक्षा, साइबर अपराध नियंत्रण और नशा मुक्ति अभियान को और सक्रिय करने की बात कही गई। पुलिस और अभियोजन अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए। अपर पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने की नसीहत दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0