जालौन में खेत-बाग में लगी आग:दर्जनों पेड़ जले, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

May 13, 2025 - 23:00
 0
जालौन में खेत-बाग में लगी आग:दर्जनों पेड़ जले, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
जालौन के रेंढर थाना क्षेत्र के ग्राम खक्सीस में मंगलवार शाम को एक खेत और बाग में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। बाग में खड़े दर्जनों पेड़ जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। पानी और मिट्टी से आग को काबू में करने की कोशिश की गई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। अधिकारी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं। आग रिहायशी इलाके तक नहीं पहुंची। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या पराली जलाने से आग लगने की आशंका है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0