जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड स्थित डीवी कॉलेज के सामने शनिवार शाम को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक चलती कार अचानक आग का गोला बन गई। देखते ही देखते कार से लपटें उठने लगीं, जिससे आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। घटना के समय कार में सवार लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार अजनारी रोड की ओर से जा रही थी। अचानक कार के इंजन की ओर से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही क्षणों में आग भड़क उठी। कार में आग लगते ही चालक ने कार को सड़क के बीचों-बीच रोका और कार सवार लोग तुरंत बाहर निकल आए। कार से तेज लपटें और धमाके जैसी आवाजें सुनकर राहगीर और आसपास के दुकानदार भी घबराकर मौके से दूर भाग गए। बताया जा रहा है कि आग लगने वाली कार सीएनजी चालित थी, जिससे आग तेजी से फैल गई। कुछ ही देर में कार पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। सूचना मिलते ही राहगीरों ने दमकल विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना की सूचना पर उरई कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित किया। आग लगने के कारण कुछ देर तक अजनारी रोड पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। पुलिस ने कार सवार लोगों से घटना के संबंध में जानकारी ली। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर सीएनजी सिस्टम में तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं। गनीमत रही कि समय रहते कार सवार लोग बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।