जालौन के एट कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना कोटरा रोड पुल के पास की बताई जा रही है, जहां ईंट लेकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक झटके के कारण हादसे का शिकार हो गया। भोगनीपुर जिला कानपुर देहात निवासी संतोष पुत्र काशी ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था। रोजाना की तरह वह शुक्रवार सुबह भी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट भरकर बिनौरा गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर एट हाईवे ब्रिज के नीचे पहुंचा, संतोष किसी झटके या असंतुलन के कारण अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर पड़ा। गिरते ही संतोष को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देखकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत इसकी सूचना एट कोतवाली पुलिस को दी। थोड़ी ही देर में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का निरीक्षण किया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए उसे पोस्टमॉर्टम के लिए उरई भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना तेज झटके और असंतुलन के कारण हुई, हालांकि वास्तविक वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगी। मृतक संतोष ईंट भट्टे पर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बताया कि संतोष मेहनतकश और जिम्मेदार व्यक्ति था, जिसकी मौत से परिवार पर गहरा संकट टूट पड़ा है।