जालौन में तीन घरों में लगी आग:साइकिल, अनाज और जरूरी दस्तावेज जले, लाखों का नुकसान

May 19, 2025 - 21:00
 0
जालौन में तीन घरों में लगी आग:साइकिल, अनाज और जरूरी दस्तावेज जले, लाखों का नुकसान
जालौन के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुरसेड़ा गांव में सोमवार शाम तकरीबन 5 बजे भीषण आग लगने की घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते तीन घर इसकी चपेट में आ गए और वहां रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने जब आग की लपटें देखीं तो तुरंत मदद के लिए दौड़े और मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में नूर मोहम्मद, जान मोहम्मद पुत्र अलीबक्स और अलीबक्स पुत्र फूंदी के मकान पूरी तरह जल गए हैं। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत अचानक हुई और तेज हवा के चलते वह तेजी से फैली। आग की लपटों ने इन तीनों घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लाखों का नुकसान हो गया है। घरों में रखा गृहस्थी का सारा सामान, चार साइकिलें, भूसा, अनाज और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर अथक प्रयास किए। दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक घर पूरी तरह जल चुके थे। घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रशासन से पीड़ितों ने मुआवजे की मांग की है। वहीं, ग्राम प्रधान और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले चुके हैं। गांव में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0