जालौन जिले में शनिवार दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवाओं के साथ आई मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत दी, वहीं खेतों और सड़कों पर इसका मिला-जुला असर देखने को मिला। बीते कई दिनों से जालौन और आसपास के इलाकों में तेज धूप और उमस के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा था। लेकिन शनिवार को दोपहर बाद अचानक आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। इसके थोड़ी ही देर बाद मूसलाधार बारिश शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक जारी रही। बारिश से जहां गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली, वहीं तेज हवाओं के चलते कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की खबरें भी सामने आई हैं। नगर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से फसलों को कुछ नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि कृषि विभाग ने कहा है कि स्थिति का मूल्यांकन किया जा रहा है। मौसम विभाग ने पहले ही जालौन सहित आसपास के जिलों के लिए तेज हवाओं और बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया था। विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है और अगले 24 घंटों में मौसम फिर से साफ हो सकता है। स्थानीय प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि वे बारिश और तेज हवाओं के दौरान सतर्क रहें, बिजली के खंभों और पुराने पेड़ों से दूरी बनाए रखें तथा बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें।