जालौन में पिज्जा में सड़ी पनीर होने का आरोप:फूड विभाग ने मारा छापा, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा लैब

Aug 10, 2025 - 00:00
 0
जालौन में पिज्जा में सड़ी पनीर होने का आरोप:फूड विभाग ने मारा छापा, सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा लैब
जालौन में त्योहार के मौसम में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। स्टेशन रोड स्थित पिज्जा स्टोर पर एक ग्राहक ने सड़ा हुआ पिज्ज़ा और गार्लिक ब्रेड डिलीवर किए जाने का आरोप लगाया। जिसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने देर रात छापा मारकर सैंपल जांच के लिए भेजे। ग्राहक श्रीगोविंद सिंह ने शनिवार शाम को पिज्ज़ा और गार्लिक ब्रेड का ऑर्डर दिया था। पैकेट खोलते ही उनमें से तेज दुर्गंध आने लगी और स्वाद भी असामान्य था। जांच करने पर सड़ी हुई पनीर के इस्तेमाल की आशंका जताई गई। शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और सैंपल भरकर लैब में भेज दिए। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी। ग्राहक श्रीगोविंद ​​​​​​ने बताया कि पिज़्ज़ा खाने से उसका मित्र बीमार हो गया। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। त्योहार के मौसम में बाहर से खाने के ऑर्डर को लेकर चिंता बढ़ गई है। गौरतलब है कि पिज्जा के खराब क्वालिटी को लेकर पहले भी शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0