जालौन में फांसी लगाकर आत्महत्या की:शराब के नशे में घर आया था, सुबह बाहर लटका मिला शव

Dec 5, 2025 - 10:00
 0
जालौन में फांसी लगाकर आत्महत्या की:शराब के नशे में घर आया था, सुबह बाहर लटका मिला शव
जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले में शुक्रवार तड़के 55 वर्षीय सुरेंद्र पाल अहिरवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुरेंद्र पाल स्वर्गीय रामोले अहिरवार के पुत्र थे। परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे सुरेंद्र पाल शराब के नशे में घर लौटे थे। उनकी पत्नी शांति देवी के अनुसार, उन्होंने परिवार को बताया था कि वह निर्माणाधीन नई लॉज पर जा रहे हैं। परिवार के सदस्य यह मानकर सो गए कि वह लॉज चले गए हैं। अगली सुबह जब परिवार के सदस्य जागे, तो मुख्य दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी हुई थी। दरवाजा अंदर से न खुलने पर परिजन पीछे के रास्ते से घर से बाहर आए। बाहर निकलने पर उन्होंने देखा कि सुरेंद्र पाल अहिरवार घर के बाहर ही कुंडी से लटके हुए थे। घटना देखकर परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद पड़ोसी भी मौके पर जमा हो गए। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। कोटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक सुरेंद्र पाल के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी हैं। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुरेंद्र पाल शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्होंने शराब का सेवन बढ़ा दिया था। पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0