जालौन में बरात की बस जलकर खाक:शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला

Dec 5, 2025 - 10:00
 0
जालौन में बरात की बस जलकर खाक:शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बड़ा हादसा टला
जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम उमरी में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बारात में शामिल होने आई एक बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। देखते-ही-देखते बस आग की लपटों में घिर गई और कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे के वक्त बस में कोई सवार नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार, बस कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम सामी के रहने वाले शिव कुमार तिवारी के लड़के की बारात लेकर सामी से खेराई उमरी गई थी। रात में जब बाराती विवाह कार्यक्रम में शामिल थे, तब बस एकांत स्थान पर खड़ी थी। बस में चालक और परिचालक मौजूद थे, जो वाहन में ही आराम कर रहे थे। अचानक बस के अंदर शॉर्ट सर्किट हुआ और आग तेजी से फैलने लगी। आग की लपटें उठती देख चालक और परिचालक ने तुरंत बस से कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों ने शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को बुलाया। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पल में बस पूरी तरह जलने लगी। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी और बस जलने के बाद उसका ढांचा ही बचा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों और चालक से जानकारी ली। फिलहाल हादसे में किसी तरह की जनहानि न होने से राहत है, लेकिन बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि यदि बस में उस समय बाराती या परिवार के सदस्य मौजूद होते, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस और दमकल विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद शादी समारोह में भी अफरा-तफरी का माहौल रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0