जालौन में बारिश से गिरा कच्चा मकान:मलबे में दबे माता-पिता और दो बच्चे, जिला अस्पताल में भर्ती

Jul 2, 2025 - 18:00
 0
जालौन में बारिश से गिरा कच्चा मकान:मलबे में दबे माता-पिता और दो बच्चे, जिला अस्पताल में भर्ती
जालौन में लगातार हो रही रुक-रुककर तेज बारिश ने बुधवार को एक गरीब परिवार का आशियाना छीन लिया। कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम कूँड़ा निवासी सोनू कुमार (32) का कच्चा मकान तड़के लगभग 5 बजे भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे सोते हुए दम्पति और उनके दो मासूम बच्चे मलबे में दब गए। ग्रामीणों ने शोर सुनकर दौड़ लगायी और तक़रीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद चारों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस टीम ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) कोंच पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बतायी। सोनू की पत्नी राधा (28) को बाएं हाथ में फैक्चर तथा 4-वर्षीय पुत्र रितिक के सिर में चोट आई है, जबकि डेढ़ साल की बेटी काजल और स्वयं सोनू को साधारण घाव व सूजन बतायी जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में रुक-रुक कर तेज वर्षा हो रही है। मिट्टी की दीवारें लगातार भीगने से पानी सोख नहीं पाईं, जिससे नींव कमज़ोर हो गयी और छाजन एक झटके में धराशायी हो गई। हादसे के समय परिवार गहरी नींद में था, लिहाजा भागने का भी मौक़ा नहीं मिला। ग्राम प्रधान रमाकांत सिंह ने बताया कि प्रशासन को सूचना दे दी गई है। “राजस्व टीम से सर्वे कराकर जल्द ही आपदा राहत कोष के तहत मुआवज़ा दिलवाने की कोशिश करेंगे,” उन्होंने कहा। तहसीलदार कोंच ने भी रिपोर्ट तलब कर ली है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0