जालौन में महिला से धोखाधड़ी:शादी का सामान दिखाकर 10 हजार रुपए ले भागे तीन युवक

May 27, 2025 - 21:00
 0
जालौन में महिला से धोखाधड़ी:शादी का सामान दिखाकर 10 हजार रुपए ले भागे तीन युवक
जालौन में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कोंच के मोहल्ला मालवीय नगर का है, जहां मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवती से ठगी की वारदात ने क्षेत्रवासियों को दहशत में डाल दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। गृहस्थी से जुड़ा सामान दिखाया कोंच के मोहल्ला मालवीय नगर निवासी महजबी पुत्री मोहम्मद इस्लाम ने अपने भाई साहिल के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। तहरीर में बताया गया कि मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह घर के दरवाजे पर बैठी थी, जबकि उसकी मां अंदर थी। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और गृहस्थी से जुड़ा सामान दिखाने लगे। इसी दौरान एक अन्य युवक पैदल वहां आया और एक मैक्सी दिखाने लगा। सामान की कीमत को 20 हजार रुपए बताया तीनों युवकों ने महजबी को विश्वास में लेते हुए कहा कि यह गृहस्थी का सामान 20 हजार रुपए का है। लेकिन वह इसे 10 हजार रुपए में दिलवा सकते हैं। उनकी बहन की शादी है। वे यह सामान उसके लिए लेना चाहते हैं। महजबी को बातों में फंसाकर उन्होंने उसे 10 हजार रुपए लाने को कहा। जैसे ही वह घर के अंदर से रुपए लेकर आई। युवकों ने अचानक उसे धक्का दिया और हाथ में पकड़े रुपए छीनकर बाइक से फरार हो गए। वहीं भागने से पहले आरोपी दरवाजे पर वह सारा सामान छोड़ गए। जिसे बाद में देखने पर उसकी कीमत तीन हजार रुपए से भी कम निकली। ठगी का एहसास होने पर युवती और उसका परिवार तुरंत कोतवाली पहुंचे। पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस वारदात के बाद कोंच नगर क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने पुलिस से ठगों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0