जालौन में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी:कमरे में लटका मिला शव, परिजनों ने बताया- शराब का लती था

Sep 27, 2025 - 09:00
 0
जालौन में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी:कमरे में लटका मिला शव, परिजनों ने बताया- शराब का लती था
जालौन नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोशियाना में शुक्रवार की रात 45 वर्षीय अरविंद विश्वकर्मा ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिजन घर पर ही मौजूद थे। अरविंद के कमरे से कोई हलचल न सुनाई देने पर परिजनों ने अंदर जाकर देखा, तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने बताया कि अरविंद लंबे समय से शराब का आदी था और शराब पीने की वजह से घर में अक्सर विवाद होता था। इसी तनाव के चलते उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पड़ोसी भी मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने संभाली कार्रवाई सूचना पाकर जालौन सीओ शैलेंद्र बाजपेई और नगर चौकी इंचार्ज जितेंद्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और इसी कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की और परिजनों से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0