जालौन में रक्तदान शिविर:ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर 80 लोगों ने किया रक्तदान, डीएम ने की सराहना

Aug 25, 2025 - 18:00
 0
जालौन में रक्तदान शिविर:ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर 80 लोगों ने किया रक्तदान, डीएम ने की सराहना
जालौन के तुलसी नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। केंद्र प्रमुख बीके मीना दीदी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल, उरई की ब्लड बैंक टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, डॉ. एन.डी. शर्मा और सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में कुल 80 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। डीएम पाण्डेय ने रक्तदान को समाज में मानवता और सेवा की भावना का प्रतीक बताया। अर्पण गुप्ता ने अपना 13वां रक्तदान किया दुष्यंत प्रजापति और अभिषेक गुप्ता ने पहली बार रक्तदान किया। अर्पण गुप्ता ने अपना 13वां रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि उन्हें यह प्रेरणा अपने पिता महावीर शरण गुप्ता से मिली। शिविर में भारत विकास परिषद, सद्भावना एकता मंच, एनसीसी कैडेट, सहकारी सोसाइटी और अपना दल (एस) का सहयोग रहा। सद्भावना एकता मंच के अध्यक्ष लक्ष्मण दास बाबानी ने अपने पूरे परिवार के साथ रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और तौलिया देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम में सारिता दीदी, ब्रजभान भाई, संतोषी दीदी, निशा दीदी, केपी सिंह, शांतिस्वरूप महेश्वरी, अलीम सर और डॉ. ममता स्वर्णकार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0