जालौन में शराबियों का हंगामा:चौराहे पर दो गुटों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

May 12, 2025 - 20:00
 0
जालौन में शराबियों का हंगामा:चौराहे पर दो गुटों में मारपीट, जांच में जुटी पुलिस
जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में चुर्खी रोड चौराहे पर शराब के नशे में धुत दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। सोमवार को इस घटना का वीडियो सामने आया है। घटना के दौरान दोनों गुट पहले किसी बात पर बहस करने लगे। बहस इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में लात-घूंसे और डंडों से मारपीट शुरू हो गई। चौराहे पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे। किसी ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। वीडियो में युवक लड़ते हुए साफ दिख रहे हैं। इस घटना से चौराहे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। कई वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक सभी आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। यह घटना शहर में खुलेआम शराब पीने और सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव मचाने की समस्या को दर्शाती है। पुलिस प्रशासन वीडियो के जरिए मारपीट में शामिल युवकों को चिह्नित कर रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0