जियो के बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान लॉन्च:कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी

May 10, 2025 - 16:00
 0
जियो के बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान लॉन्च:कॉलिंग+SMS ओनली टैरिफ प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी
रिलायंस जियो (Jio) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले दो नए सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें सिर्फ कॉलिंग और SMS की सुविधा के साथ 365 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। जियो की वेबसाइट पर लिस्ट हुए इन प्लान की कीमत 458 और 1,958 रुपए हैं। इन प्लान का फायदा उन यूजर्स को होगा, जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं और सिर्फ कॉलिंग और SMS का इस्तेमाल करते हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने हाल ही में टेलिकॉम कंपनियों को अपने यूजर्स के लिए वॉयस+SMS ओनली रिचार्ज पैक अलग से देने को कहा था। जियो सिनेमा और जियो टीवी ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, 458 रुपए वाले प्लान में कस्टमर्स को 84 दिन तक पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 SMS फ्री मिलेंगे। इसके अलावा यूजर्स को जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। वहीं, 1499 रुपए वाले प्लान में कस्टमर्स को 365 दिन तक पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3600 फ्री SMS और फ्री नेशनल रोमिंग भी मिलेगी। इसके अलावा, इस प्लान में जियो सिनेमा और जियो टीवी जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। जियो ने हटाए दो प्लान जियो ने दो पुराने रिचार्ज प्लान अपनी लिस्ट से हटा दिए हैं। ये प्लान 479 और 1899 रुपए के थे। 1899 रुपए वाले प्लान में 336 दिन की वैलिडिटी के साथ 24GB डेटा मिलता था, जबकि 479 रुपए वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा मिलता था। ग्राहकों को बिना डाटा वाला पैक सस्ते में मिले TRAI चाहता था कि ग्राहकों को बिना डाटा वाला पैक सस्ते में मिले, क्योंकि कई यूजर्स केवल कॉलिंग के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, उन्हें मौजूदा डेटा पैक के साथ कॉलिंग+SMS के लिए रिचार्ज करना होता है, जो काफी महंगा पड़ता है। वहीं कई यूजर्स दो सिम का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें एक कॉलिंग के लिए तो दूसरा इंटरनेट के लिए होता है, लेकिन उन्हें रिचार्ज दोनों के लिए करना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर सिर्फ कॉलिंग के साथ SMS वाले प्लान जारी करने के आदेश दिए थे। इससे देश के करीब 30 करोड़ मोबाइल यूजर्स को सीधा फायदा मिलता।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0