बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में एक जिला पंचायत सदस्य के पति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दवाई लेने जा रहे मनोज कुमार को एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए विवाद में उन पर हमला किया गया। घायल मनोज कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना मंगलवार को बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र में हुई। भाजपा की जिला पंचायत सदस्य मीनू के पति मनोज कुमार बुखार के कारण बाइक से डॉक्टर के पास दवाई लेने जा रहे थे। गांव जट बहादुरपुर के पास पहुंचने पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक ठीक कराने का विवाद
मनोज कुमार ने जब बाइक सवार को ठीक से चलाने के लिए कहा, तो दूसरा बाइक सवार आक्रोशित हो गया और उसने मनोज पर हमला कर दिया। इस हमले में जिला पंचायत सदस्य के पति मनोज कुमार के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस को तहरीर दी
उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पीड़ित मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मंडावर थानाध्यक्ष सुमित राठी ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।