जीआईसी में समर कैंप का समापन:एसडीएम ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Jun 10, 2025 - 15:00
 0
जीआईसी में समर कैंप का समापन:एसडीएम ने मेडल और प्रमाण पत्र देकर प्रतिभागियों को किया सम्मानित
देवरिया के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित समर कैंप का मंगलवार को समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम सदर श्रुति शर्मा को प्रधानाचार्य राम किंकर मिश्र ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में छात्राओं ने स्वागत गीत और लोक नृत्य प्रस्तुत किया। इससे पहले सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी छात्र-छात्राओं को व्यायाम प्रशिक्षण का अभ्यास कराया। एसडीएम श्रुति शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय ही सभी गुण सिखाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक ही शिक्षा, खेल और बौद्धिक ज्ञान के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रथम ज्ञान देते हैं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सम्मानित कैंप में प्रतिदिन की गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल, ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र दिए गए। सहजिला विद्यालय निरीक्षक निलेश पांडेय ने छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने का मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता गोविंद सिंह ने किया। इस अवसर पर समर कैंप प्रभारी और उपप्रधानाचार्य महेंद्र प्रसाद सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0