जीआरपी ने इटावा जंक्शन पर चोर पकड़ा:इटावा में चार चोरी के मोबाइल बरामद, 80 हजार रुपये कीमत

Oct 21, 2025 - 09:00
 0
जीआरपी ने इटावा जंक्शन पर चोर पकड़ा:इटावा में चार चोरी के मोबाइल बरामद, 80 हजार रुपये कीमत
इटावा। दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की गई जीआरपी की सघन चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी इटावा ने सोमवार को इटावा जंक्शन पर चोरी की फिराक में घूम रहे एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी के चार एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक जीआरपी दिनेश प्रकाश शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह वह उप निरीक्षक सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार और कांस्टेबल अरुण कुमार के साथ दीपावली पर्व को लेकर स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब आठ बजे प्लेटफार्म पर संदिग्ध रूप से घूम रहे एक युवक पर पुलिस की नजर पड़ी। रोककर पूछताछ करने पर युवक घबरा गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मोहित पुत्र सिपाही लाल निवासी ग्राम इमलिया, थाना अछल्दा, जनपद औरैया बताया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के चार एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए। बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से जंक्शन पर घूम रहा था। त्योहारों के समय यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर यह चोरी करने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। जीआरपी की इस सतर्कता से दीपावली के मौके पर यात्रियों ने राहत की सांस ली है। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि यात्री सुरक्षित माहौल में यात्रा कर सकें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0