भारत सरकार द्वारा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में किए गए बदलावों का असर अब दिखने लगा है। कर संरचना में सुधार और दरों में कमी से ग्राहकों को सीधी राहत मिल रही है। वहीं व्यापारियों का कारोबार भी तेजी पकड़ रहा है। विशेषकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में गाड़ियों की कीमतों में भारी गिरावट के बाद शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। हरदोई स्थित मारुति कॉन्सेप्ट कार शोरूम में स्थिति पहले से काफी बदल गई है। जहां पहले रोजाना 5 से 10 ग्राहक आते थे और गिनी-चुनी गाड़ियां बिकती थीं, वहीं अब शोरूम में इतनी भीड़ है कि बैठने की जगह भी कम पड़ रही है। ग्राहकों के लिए अतिरिक्त कुर्सियां लगानी पड़ रही हैं। 2 तस्वीरें देखिए... शोरूम प्रबंधन के अनुसार, जीएसटी में बदलाव के बाद रोजाना 100 से 150 ग्राहक आ रहे हैं। इनमें से प्रतिदिन 35 से 40 गाड़ियों की बिक्री हो रही है, जो पहले की तुलना में कई गुना अधिक है। कॉन्सेप्ट कार के मैनेजर जितेंद्र यादव ने बताया कि गाड़ियों की कीमतों में 70 से 80 हजार रुपये तक की कमी आई है। इस राहत के कारण ग्राहकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है और बिक्री में कई गुना वृद्धि दर्ज की गई है। ग्राहकों का कहना है कि सरकार के इन बदलावों से उन्हें काफी फायदा हो रहा है। पहले जो गाड़ियां महंगी लगती थीं, अब उन पर 70 से 80 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। यह बची हुई रकम उनके अन्य कार्यों में सहायक सिद्ध होगी। जीएसटी सुधारों का सीधा असर केवल कार और बाइक की बिक्री पर ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक सामान और दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर भी पड़ रहा है। इनकी कीमतें घटने से आम उपभोक्ताओं का बजट भी हल्का हुआ है।