आगरा में रविवार को जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल का वार्षिक स्पोर्ट्स डे Goenkan Sparta मिनी ओलंपिक की तर्ज पर आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैडमिंटन, स्केटिंग, वॉलीबॉल, चेस आदि विभिन्न खेल एक साथ कई स्थानों पर उत्साहपूर्वक आयोजित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा के प्रसिद्ध उद्यमी एवं समाजसेवी श्रीकांत प्रसाद अग्रवाल रहे। जबकि उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान करने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और रंगारंग बैलून रिलीज़ समारोह के साथ हुई। विद्यार्थियों ने पोंपॉम रूटीन, हुला-हूप प्रस्तुति, कर्टेन डांस एवं स्वागत नृत्य जैसे आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। टॉर्च सेरेमनी और सभी हाउसों की प्रभावशाली मार्च पास्ट दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। समापन अवसर पर बेस्ट हाउस ट्रॉफी, बेस्ट स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, मिल्खा सिंह अवार्ड, पीटी उषा अवार्ड और बेस्ट एथलीट सहित विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री कांता प्रसाद अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा-देश को आज ऐसे नवयुवकों की आवश्यकता है जो मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से सशक्त हों। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पुनीत वशिष्ठ ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि आजकल विद्यालयी छात्रों में बढ़ती आत्महत्या की घटनाएं इस बात का संकेत हैं बच्चे मानसिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “अत्यधिक संरक्षण के कारण बच्चे हर परिस्थिति में जीत की उम्मीद करने लगते हैं। हार मिलने पर वे उसे स्वीकार नहीं कर पाते और अवसाद में चले जाते हैं, जिससे आत्महत्या जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं जन्म लेती हैं।