फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र में जुआ खेलने से मना करने पर एक युवक और उसकी मां के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित नौशाद ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नौशाद ने बताया कि 5 जून की रात्रि को कुछ लोग उनके घर के दरवाजे पर जुआ खेल रहे थे। उन्होंने इसका विरोध किया। इस पर शानू, जफर, फईम और तीन अन्य अज्ञात लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की। आरोपियों ने नौशाद को लात-घूंसों और थप्पड़ों से पीटा। जब उनकी मां नाहीर बचाने आईं, तो उनके साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे। आए दिन यह लोग घर के सामने ही जुआ खेलते हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। पीड़ित के पास घटना का वीडियो भी मौजूद है। नौशाद ने पुलिस से अपने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर थाना रामगढ़ संजीव दुबे का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूरत में जुआ नहीं होने दिया जाएगा।