जूही में 10 फीट गहरे गड्‌ढे में उतर किया प्रदर्शन:सीवर लाइन लीकेज होने से 7 दिन पहले धंसी थी सड़क

Jun 2, 2025 - 18:00
 0
जूही में 10 फीट गहरे गड्‌ढे में उतर किया प्रदर्शन:सीवर लाइन लीकेज होने से 7 दिन पहले धंसी थी सड़क
सीवर लाइन लीकेज होने के बाद सप्ताह भर पहले धंसी सड़क न मरम्मत होने पर आज क्षेत्रीय पार्षद ने 10 फीट गहरे गड्ढे में उतर कर प्रदर्शन किया। लोगों ने मेट्रो प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगा कर तत्काल प्रभाव से सड़क मरम्मत की मांग की। प्रदर्शन की सूचना पर जलकल की अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंची और जल्द ही सड़क निर्माण का आश्वासन दिया। पार्षद ने अल्टीमेटम दिया कि 48 घंटे में मरम्मत नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन प्रदर्शन किया जाएगा। बीते 26 मई को धंसी थी सड़क वार्ड–14 जूही गढ़ा और बंबुरहिया में बीते दो माह पहले मेट्रो ने 280 मीटर 10 फीट गहरी अंडरग्राउंड सीवर लाइन डाली थी। सीवर लाइन जूही गढ़ा स्थित बीआर मेमोरियल स्कूल के पास स्थित चेंबर से जुड़ी नहीं थी। जिस कारण लगातार लीकेज होने के कारण बीते 26 मई को 20 फीट चौड़ी व 10 फीट गहरी सड़क धंस गई थी। पार्षद शालू सुनील कनौजिया की सूचना पर जलकल जेई राजकुमार पटेल व नगर निगम के जेई सिद्धार्थ सिंह मौके पर पहुंचे थे और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वहीं मेट्रो कारपोरेशन के फोन करने के बावजूद अधिकारी मौके पर नहीं आए थे। सप्ताह भर से मेट्रो, नगर निगम व जलकल काम को टरका रहे थे। आसपास के मकानों में आई दरारें जिस पर आज पार्षद ने क्षेत्रीय लोगों के साथ नारेबाजी की और 10 फीट गहरे गड्‌ढे में उतर कर प्रदर्शन किया। पार्षद ने बताया कि धंसी हुई सड़क के आसपास के मकानों में दरार आ चुकी है, कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। प्रदर्शन की जानकारी पर नगर निगम के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार व जलकल की अधिशासी अभियंता नबीला खान ने मौके पर पहुंच कर उच्चाधिकारियों ने बात कर मेट्रो से समस्या का निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0