सोनभद्र के अनपरा में मेघा/लैंको कंपनी के 28 वर्षीय जूनियर इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान जौनपुर के ककुड़ी निवासी अमित कुमार यादव के रूप में हुई है। अमित अपने पिता अनिल कुमार यादव के साथ कंपनी के आवास D-3/2 में रहते थे। उनके पिता भी उसी कंपनी में कार्यरत हैं। घटना से पहले अमित आदर्श नगर में एक शादी की पार्टी में शामिल हुए थे। रात करीब तीन बजे वह पार्टी से लौटे। वापस आने के बाद वह अपने घर नहीं गए। उनके पिता के मित्र अखिलेश मिश्रा के आवास D-8/15 में रुक गए। वहीं उन्होंने दुपट्टे से पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी अनपरा शिव प्रताप वर्मा के अनुसार, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।